30 बेड का कोविड 19 हास्पिटल का आज उद्धघाटन

कानपुर छावनी परिषद के 30 बेड का कोविड 19 हास्पिटल का आज उद्धघाटन ब्रिगेडियर दिनार दिघे व कैन्ट सीईओ अरविंद द्विवेदी द्वारा फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर किया गया, वैश्विक महामारी के चलते शासन द्वारा इसे एल-वन स्तर का अस्पताल बनाया गया है,जो 30 बेड का है,
इसके शुरू होने से छावनी के करीब तीन लाख आबादी को लाभ मिलेगा,,कोविड संक्रमण के बढ़ते केस कि रोक थाम के चलते जिला प्रशासन और कैंट बोर्ड के अधिकारियों ने छावनी के सार्वजनिक अस्पताल को लेवल वन अस्पताल बनाया है,,आपको बताते चलें कि आक्सीजन सिलिंडर की मदद से मरीज को आक्सीजन दिया जाएगा, मरीजो के परिजनों को फोन सुबिधा भी उपलब्ध कराई जाएगी 24 घंटे मेडिकल स्टॉफ सेवाओं का लाभ मिलेगा कैंट बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी अमित यादव ने बताया कि तैयारी पूरी कर आज अस्पताल का शुभारंभ हो गया हैं।