गणतंत्र दिवस के अवसर पर जेल से 5 कैदियों को रिहा किया गया

कानपुर जिला कारागार में बंद 5 कैदियों के लिए गणतंत्र दिवस का पर्व एक बड़ी खुशी लेकर आया। ये वे बंदी थे जो गुनाहों की सजा काट चुके थे मगर अर्थदंड न भरने पर सजा काट रहे थे। स्वयंसेवी संस्था नानक वेलफेयर सोसायटी ने इन पांचों बंदियों का ₹13,675 अर्थदंड चुका दिया जिसके बाद जेल से इन्हें आज सुबह गणतंत्र दिवस के मौके पर रिहा किया गया।
एक बंदी के रिहाई की फाइल जेल प्रशासन ने शासन को भेजी थी पर उस पर निर्णय नहीं हो सका। गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला कारागार में झंडारोहण किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बंदियों ने अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं का सभी के सामने प्रदर्शन किया।
जेल अधीक्षक आरके जायसवाल ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पिछले काफी समय से बंदियों की परिजनों से मिलाई पर रोक लगी हुई थी जिसकी वजह से तमाम बंदी मानसिक समस्याओं से जूझ रहे थे। गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फैलाकर फहराकर जहां सभी जिला कारागार के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्टॉप की मौजूदगी में बंदियों ने एक दूसरे से मेल मिलाप किया वहीं अपने अंदर छिपी प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत किया
रिपोर्ट जोनल हेड राजन साहू