पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्य, कोवोड महामारी काल में लगाय गए सैकड़ों ऑक्सीजन देने वाले पेड़ और प्राकृतिक सुंदरता में भी किया इजाफा।
आज दिनांक 25 अगस्त को एक वृक्षारोपण कार्यक्रम स्काईलाइन प्लाजा वैलटाइम के सामने बोटैनिकल गार्डन में चलाया गया। इस कार्यक्रम में सुशांत गोल्फ सिटी के काफी संभ्रांत लोग मौजूद रहे। यह कार्यक्रम अंसल के सहयोग से हुआ और सैकड़ों पेढ़ लगाए गए। इसमें संघ के कार्यकर्ता भी भारी मात्रा में शामिल हुए। कार्यक्रम में संतुष्टि एनक्लेव १ से श्री आनंद प्रकाश गुप्ता, श्री उमेश कुमार बाजपेई जी, श्री सोमनाथ शर्मा जी, एवं श्री मोहन लाल साहू विशेष रूप से मौजूद रहे ।
Total Page Visits: 153 - Today Page Visits: 1